निवास का certificate

मूल निवासी का सर्टिफिकट बनवाना पड़ेगा . नौकरी कि अर्जी के साथ ज़रूरी है. बड़े अजीब कायदे कानून हैं. अरे हम पैदा यहाँ हुए हैं कि नहीं इसका भी सर्टिफिकट दुसरे देंगे . अब कलेक्टर बताएगा कि सर्टिफिकट नहीं देगा तो क्या हम यहाँ पैदा नहीं हुए . पूरा खानदान बोले चाहे कि ये यहीं कि पैदाइश है पर कलेक्टर ने मना कर दिया तो हो गयी छुट्टी . अब ये भी नियम होना चाहिए कि भाई अगर हम यहाँ नहीं पैदा हुए तो कलेक्टर बताये कि हम कहाँ से आ टपके. इतने साल हो गए पैदा हुए किसीने शक नहीं किया अब सरकार प्रूफ मांग रही है. अच्छा है चार सरकारी गवाह नहीं मांगती . @#$% सब कायदे कानून पैसे खाने के ज़रिये हैं और कुछ नहीं.पचास का नोट नोटरी वाला लेगा और पचास बाबु और बन जायेंगे हम मूल निवासी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पानी

kali billi